गर्म दूध पीने के फायदे और नुकसान –
हर घर
में बचपन से ही बच्चो को यह बताया जाता है कि दूध पीना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा
होता है दूध पीने से हडिड्यां मजबूत होती है और विकास भी आपका अच्छे से होता है। जब
बच्चे का जन्म होता है तो बच्चा पूरी तरह से दूध पर ही निर्भर रहता है और फिर
बाद में शरीरिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए गाय या भैस के दूध का सेवन करते है
दूध एक एैसा आहार है जो हमारी पुरी जिन्दगी साथ नहीं छोड़ता है , गर्म दूध में भी अनेको स्वास्थ्य
लाभ मौजूद रहते है हॉं गर्म दूध पीने से आपको कई स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो
सकते है और साथ कई बिमारियों से भी छुटकारा मिलता है आपको यहॉं पर सुबह या साम
गर्म दूध पीने से जो स्वास्थ्यलाभ और हानि के बारे में बताया गया है
गर्म दूध पीने फायदे या नुकसाद –
1. सुबह गर्म दूध पीने के फायदे –
· गर्म दूध विटामिन से सर्मध्द होता है
· सुबह गर्म दूध पीने से हडिड्यां मजबूत
होती है
· सुबह गर्म दूध पीने से वजन कम होता है
· तनाव दूर करने के लिए सुबह गर्म दूध पीएं
· गर्म दूध ऊर्जा से भरपूर रखता है
· सुबह गर्म दूध पीने के अन्य लाभ
·
विटामिन से भरपूर होता है गर्म दूध –
त्वचा को गोरी और चमक दार बनाने के लिये गर्म दूध बहुत ही फायदे मंद है गर्म दूध में कई प्रकार के सप्लीमेंट्स और विटामिन भी पाए जाते है जो शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए बेहद जरूरी हैं। आपको स्वस्थ्य रहने के लिये रोजाना दो गिलास गर्म दूध अवश्य पीएं।
हडिड्यों को मजबूत रखने के लिये सुबह गर्म
दूध पीना आवश्यक है –
बच्चों
को स्वस्थ्य रखने लिये और उनकी हडिड्यों को मजबूत रखने के लिये उन्हें सही
मात्रा में ही दूध पिलाना चाहिए। और इसके साथ ही वयस्क लोगों को भी हडिड्यों के
लिये भी गर्म दूध फायदे मंद है। दूध में कैल्शियम और विटामिन डी भी पाया जाता है
दूध में इनकी कमी को भी दूर करता है
वजन कम करने के लिये गर्म दूध पीना फायदेमंद –
सुबह
गर्म दूध पीने से आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहेगा और भूख भी जल्दी नहीं लगेगी। गर्म दूध में अधिक मात्रा में प्रोटीन होता है
जिसकी वजह से पेट भरा हुआ रहता है इसके अलावा गर्म दूध शरीर में ब्लड शुगर को भी
नियंत्रित करता है इसके वजह से आपको दिन भर भूख नहीं लगती है, और थका हुआ भी महसूस
नहीं करते। आपका वजन यदि जादा है तो आप एक गिलास कम फैट वाला दूध पीये। इसके
अतिरिक्त आपको कुछ और खाने की जरूरत नहीं है दूध आपके शरीर में तुजी से कैलोरी
बर्न करने में आपकी मदद करेगा। यहॉं पर इस बात का ध्यान देना भी बहुत ही आवश्यक
है की अगर आप वजन कम करना चाहते है तो हमेशा शुध्द दूध ही पिये अर्थात की दूध में
चीनी या सहद मिला नहीं पीये या कोई मीठा पदार्थ मिला कर दूध प्रयोग में लाये।
तनाव को कम करने के लिये सुबह दूध पीना अच्छा
–
गर्म दूध
में खनिज पदार्थ और विटामिनस होते है जो चिंता जैसी समस्या से राहत दिलाते है। यदि
आप किसी कार्य या ऑफिस जाने से पहले अपने आपको तनाव मुक्त करना चाहते है सुबह एक
गिलास गर्म दूध जरूर पिये यह तंत्रिका में आए तनाव को करता देता है और मांसपेशियों
में आए तनाव को कम करता है।
गर्म दूध ऊर्जा से भरपूर रखता है –
गर्म दूध
शरीर के लिए बेहद लाभदायक होता है । यदि आप थकान महसूस का रहे है और अपने शरीर में
ऊर्जा को अच्छा रखना चाहते है तो एक गिलास गर्म दूध आपके शरीर को अचछी ऊर्जा दे
सकता है
सुबह गर्म दूध पीने के कई फायदे –
गर्म दूध
पीने से मासिक धर्म में होने वाले लक्षणों से से आराम मिलता है,चक्कर आने व मतली जैसी
नहीं होती , सीने में जलन और बॉडी डीहाई ड्रेट रहती है और
एसिडिटि नहीं होती।
रात में अच्छी नीन्द के लिये गर्म दूध के
फायदे –
नींद में
भी गर्म दूध कई फायदे है रात में सोने से पहले गर्म दूध पीने से आपकी मासपेसियों
को काफी आराम मिलता है , इस तरह आप अच्छी नींद ले पाते है और अच्छी नींद न होने से आपको
मेटाबॉलिज्म सही तरीके से काम नहीं करेता है और आप कई बीमारियों के सिकार भी हो
सकते है अगर आपको सही से नींद नहीं मिले तो अपका बजन भी बढ़ जाने की सम्भावना
होती है इसलिए, एक अच्छी नींद के लिए गर्म दूध बहुत जरूरी
है।
ह्रदय की बीमारी या जोखिम को कम करने के लिये
रात को दूध पीना बहुत फायदेमन्द –
गर्म दूध
में पोटेशियम होता है जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में सहायक होता है ह्रदय
रोगो को कम करता है साथ ही शरीर में कोलेस्ट्रॉल को भी दूर करता है। अगर आप ह्रदय
की बिमारी से पीडि़त है तो वसा वाला दूध न पीये । यह माना जाता है की जो लोग एथलीट
वे लोग दूध पीये तो उनकी मांसपेशियां तेजी से बढ़ती है और मजबूत होती है। अगर आप
शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिये व्यायाम करते है तो आपको व्यायाम के एक से दो
घण्टे बाद ही गर्म दूध पीना चाहिए।
चेहरे को चमकदार बनाने के लिये गर्म दूध बेहद
फायदे मंद –
दॉंतो को
मजबूत रखने के लिये अगर आप रात को सोने से पहले गर्म दूध पीये तो यह दॉंतो के लिये
बहुत ही अच्छा होता है दूध से दॉंतो को मजबूत रखता है और इससे त्वचा भी अच्छी
रहती है त्वचा में चमक भी आती है कई शोधो में पाया गया है कि सोने से पहले त्वचा
में दूध लगाने से त्वचा में दाग धब्बे व एजिंग की समस्या कम हो जाती है और हमें
सोने से पहले रात में दूध भी अवश्य ही पीना चाहिए रात को दूध पीने से आप की त्वचा
जवान लगने लगती है क्योंकि यह आपकी त्वचा में कोलेजन को जमने सुरक्षित रखता है।
इससे त्वचा में लचीला पन आ जाता है और धीरे धीरे एजिंग की समस्या भी धीरे धीरे
खतम होने लगती है।
गर्म दूध पीने में नुकसान –
गर्म दूध
पीने में कोर्इ नुकसान नहीं है पर यदि लोग इसे अधिक मात्रा में पीते है तो लोगो
में ह्रदय से संबंधित बिमारीयों का खतरा बढ़ जाता है या ह्रदय से संबंधित रोगियों
को जादा दूध का सेवन नहीं करना चाहिए।
Comments
Post a Comment